भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद

Last Updated 24 Jul 2017 01:48:00 PM IST

कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को आज भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया.


भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद

यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया,  राजमार्ग पर रामबन तथा पंथला में सुबह नौ बजे भूस्खलन होने के कारण हमने यातायात को रोक दिया है. उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर आज सुबह दोनों ओर से छोटे वाहनों का परिचालन हो रहा था लेकिन विशेष रूप से पंथाल में भूस्खलन होने के कारण मजबूरन राजमार्ग को बंद करना पड़ा.

 

उन्होंने कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) अत्याधुनिक मशीनों तथा कर्मचारियों की सहायता से मलबे को हटाने तथा राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के काम में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि राजमार्ग को साफ करने में कुछ समय लगेगा. जम्मू के बालताल तथा पहलगाम शिविर से अमरनाथ तीर्थयाियों को लेकर रवाना हुए वाहनों को सुरक्षित जगह पर रोक दिया गया है.  यातायात पुलिस तथा बीआरओ से इजाजत मिलने के बाद ही इन्हें आगे जाने दिया जायेगा.

इसी तरह से बनिहाल से जम्मू आने वाले वाहनों को भी रोक दिया गया है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment