नागालैंड में हथियारों के अवैध कारखाने का भंडाफोड़

Last Updated 23 Apr 2017 03:53:51 AM IST

नागालैंड में असम राइफल्स के जवानों ने हथियारों के अवैध कारखाने का भंडाफोड़ कर वहां से हथियार, गोला बारूद और हथियार बनाने की सामग्री बरामद करके कारखाने के मालिक को गिरफ्तार किया है.


नागालैंड में हथियारों के अवैध कारखाने का भंडाफोड़ (file photo)

असम राइफल्स के महानिरीक्षक (उत्तर) के जनसंपर्क अधिकारी ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि दीमापुर जिले के एक गांव में सशस उग्रवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर 36 असम राइफल्स और पुलिस अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को संयुक्त तलाश अभियान चलाया.

तलाश अभियान के दौरान असम राइफल्स की टुकड़ी ने हथियार निर्माण करने वाले कारखाने का भंडाफोड़ किया और वहां से मैगजीन के साथ एक एके 47, एक एम-16 राइफल,22 एमएम पिस्तौल की दो मैगजीन और 17 कारतूस जब्त किए.

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किये गये एक व्यक्ति ने स्वीकार किया कि वह उग्रवादी संगठन नेशनल सोशलिस्ट कांउसिल ऑफ नागालैंड(आईएम) के लिये काम करता है और हथियारों के अवैध निर्माण एवं आपूर्ति तथा दीमापुर में जबरन वसूली की गतिविधियों में संलिप्त रहा है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment