पहाड़ी सड़क पर फिसली स्कूली बस, 33 बच्चे घायल

Last Updated 17 Feb 2017 07:23:56 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शुक्रवार को एक स्कूली बस पहाड़ी सड़क पर फिसल गई, जिससे करीब 33 बच्चे जख्मी हो गए.


(फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के डेहर में आज सुबह एक स्कूल बस पलटकर खाई में गिर गयी, जिससे 32 बच्चे और बस चालक घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि बस सुबह करीब आठ बजे घुमारविन-डेहर रोड से होती हुई विवेकानंद पब्लिक स्कूल जा रही थी. ड्राइवर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए आगे जा रही बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया, और वह पलटकर खाई में गिर गयी.
    
एसडीएम राजीव कुमार पुलिस और मेडिकल अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से चल रहे राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने गंभीर रूप से घायल सभी बच्चों को तत्काल राहत के तौर पांच हजार रूपए और साथ ही उनका मुफ्त इलाज करने का वादा भी किया है.


    
हादसे में स्कूल बस का चालक भी घायल हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों में से एक ने बताया कि हादसे में बस की छत फट गयी और बच्चों को उसी में से बाहर निकाला गया. हादसे में घायल हुए 33 लोगों में से 31 को सुन्दरनगर के सदर अस्पताल ले जाया गया जबकि अन्य दो को बिलासपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
    
उन्होंने कहा, बताया जा रहा है कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं और उन्हें हल्की चोटें आयी हैं. सुन्दरनगर के विधायक सोहन लाल ने घायल विद्यार्थियों से भेंट की और राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का आासन दिया. सुन्दरनगर के पुलिस उपाधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment