तमिलनाडु: जल्लीकट्टू के समर्थक प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन

Last Updated 17 Jan 2017 01:52:58 PM IST

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के समर्थन में प्रदर्शन करने वालों की गिरफ्तारियों के खिलाफ मंगलवार को सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए.


जल्लीकट्टू के समर्थक प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी का विरोध

बता दें कि जल्लीकट्टू के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय के प्रतिबंध के खिलाफ सोमवार को मदुरै जिले के अलांगनाल्लुर में हजारों युवकों ने प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन रातभर जारी रहा. अंत में पुलिस को उन्हें हिरासत में लेना पड़ा.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को विवाह भवन में किया नजरबंद

सोमवार को जल्लीकट्टू के समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को अलांगनाल्लुर के नजदीकी विवाह सभागारों में ही नजरबंद कर दिया है. इस गिरफ्तारी से लोग काफी गुस्से में आ गए हैं. ये गुस्साए ग्रामीण अलंगनाल्लुर में सड़कों पर उतर आए हैं.

सर्वोच्च न्यायालय ने  जल्लीकट्टू के आयोजन पर  लगाई है रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के आयोजन पर मई 2014 में रोक लगा दी थी. शीर्ष न्यायालय ने अपने आदेश में यह भी कहा था कि बैल को जल्लीकट्टू में प्रदर्शन करने वाले जानवर के रूप में या तमिलनाडु, महाराष्ट्र या देश में कहीं भी बैलों की दौड़ में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

प्रतिबंध के बाद से ही लोग केंद्र सरकार से जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए जरूरी कानूनी कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment