तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने राजनीति में उतरने का ऐलान किया

Last Updated 17 Jan 2017 03:17:02 PM IST

तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया है.


फाइळ फोटो

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री की भतीजी जे. दीपा ने मंगलवार को राजनीति में अपने प्रवेश की घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया है कि वह अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) में शामिल होंगी या अपनी नई पार्टी बनाएंगी.

चेन्नई में संवाददाताओं से बातचीत में दीपा ने कहा कि उनके राजनीतिक सफर को लेकर दो तरह के दृष्टिकोण हैं. उन्होंने कहा, "फैसला करने के लिए मुझे समय चाहिए. लोगों के साथ चर्चा करूंगी. हमें सभी की राय जाननी है."

दीपा ने कहा कि वह 24 फरवरी को अपनी बुआ के जन्मदिन पर अपने अगले कदम की घोषणा करेंगी.

दीपा ने यह भी यह कहा कि वह एआईएडीएमके के संस्थापक दिवंगत एम जी रामचंद्रन और दिवंगत जे जयललिता के अलावा किसी और को अपना नेता नहीं मानेंगीं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment