असम कैबिनेट ने अंतरराज्यीय चैक गेट हटाने का फैसला किया

Last Updated 25 May 2016 05:51:26 PM IST

असम में सर्वानंद सोनोवाल की अगुवाई वाली भाजपा-एजीपी-बीपीएफ गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक में कुछ अहम फैसले लिये गये.




असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल (फाइल फोटो)

इनमें अंतरराज्यीय चैक गेट हटाने और मुख्यमंत्री के काफिले को कम से कम रखने जैसे फैसले शामिल हैं.

सोनोवाल ने कहा कि जनता की आकांक्षाएं हमसे बहुत हैं और सरकार को उसके चुनावी वादे पूरे करने होंगे तथा जनता से संपर्क को बनाये रखना होगा.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी मंत्रिपरिषद से राज्य के कल्याण के लिए काम करने और जनता की शिकायतों का जल्द से जल्द निवारण करने को कहा.

सीएमओ ने कहा कि सोनोवाल ने अपने मंत्रियों से कहा कि \'न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन\' की केंद्रीय नीति की तर्ज पर जनता के कल्याण के लिए अधिक से अधिक समय दें.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment