तेलंगाना में नारायणखेड उप चुनाव के लिए मतदान जारी

Last Updated 13 Feb 2016 01:54:44 PM IST

तेलंगाना के मेडक जिला में नारायणखेड विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है.




फाइल फोटो

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. मतदान के शुरूआती घंटों में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.

इस दौरान कम से कम 1,88,839 मतदाता अपने मतदान का उपयोग करेंगे. पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और निर्वाचन क्षेत्र में प्रवेश द्वार पर पांच अहम जांच चौकियां बनाई गई हैं.
    
केंद्रीय सुरक्षा बलों की पांच टुकड़ियों को तैनात किया गया है. जिला अधिकारियों ने बताया कि मतदान प्रक्रि या की लाइव वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी की जा रही है.

किश्टा रेड्डी के नाम से मशहूर कांग्रेस विधायक पी कृष्णन रेड्डी की मृत्यु के बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है.
    
बहरहाल, आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और मुख्य रूप से टीआरएस, कांग्रेस और तेदेपा के बीच टक्कर होगी. मतों की गणना 16 फरवरी को होगी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment