मणिपुर में दो निजी स्कूलों को आग लगाई

Last Updated 23 Feb 2015 03:54:53 PM IST

मणिपुर के पश्चिम इंफाल जिले में दो निजी स्कूल में सोमवार को आग लगा दी गई.




स्कूलों को लगाई आग (फाइल)

संस्थान को सीबीएसई से मान्यता प्राप्त नहीं होने के कारण बोर्ड से छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिलने के बाद यह घटना हुई.
     
पुलिस ने बताया कि शनिवार को आकाश इंस्टीट्यूट और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज में आग लगा दी गई जो घारी और कीसामथोंग में स्थित हैं.
     
दोनों स्कूलों के दसवीं और 12वीं में सैकड़ों छात्रों का नामांकन है जो अगले महीने सीबीएसई की परीक्षा देने वाले थे.
     
अधिकारियों ने बताया कि छात्रों को प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए क्योंकि दोनों संस्थानों का बोर्ड में पंजीकरण नहीं है.
     
मणिपुर के माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रवक्ता नोंगलेन मैतेई ने बयान जारी कर कैसामथोंग में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज को ‘सैकड़ों छात्रों को गुमराह’ करने के लिए जलाने की जिम्मेदारी ली.
     
दूसरे संस्थान में आग किसने लगाई, यह पता नहीं चल सका है.
     
पुलिस ने कहा कि दोनों स्कूलों के अधिकारी लापता हैं.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment