Rain In Delhi-NCR : दिल्ली-NCR में अचानक बदला मौसम, तूफान-बारिश के साथ गिरे ओले; 5 लोगों की मौत
दिल्ली-NCR में बुधवार देर शाम अचानक तेज आंधी और बारिश का कहर देखने को मिला। दिनभर की तपती गर्मी के बाद 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं ने दस्तक दी। इसके साथ तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे कई इलाकों में पेड़ गिर गए।
![]() |
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली। दिनभर भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया, लेकिन रात होते ही तेज आंधी व बारिश के साथ ओले गिरने से लोगों को राहत मिली। साउथ, नॉर्थ और वेस्ट दिल्ली में ओले भी गिरे हैं।
दिल्ली में गुरूवार की सुबह गर्मी से राहत दिलाने वाली रही और न्यूनतम तापमान गिरकर 20.8 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो मौसम के सामान्य तापमान से 5.9 डिग्री सेल्सियस कम है।
शहर में बुधवार रात को आए तूफान, तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी में इन घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।
नोएडा में भी तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण कई पेड़ उखड़ गए, जिससे सड़कों पर आवागमन बाधित हुआ। ओलावृष्टि और बारिश ने लोगों को सुकून तो दिया, लेकिन कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ। गौतम बुद्ध नगर जिले में बुधवार को आंधी और तेज बारिश के कारण दो वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली-नोएडा में अचानक मौसम बदल गया है। तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर ओले भी पड़ रहे हैं।
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) May 21, 2025
(वीडियो नोएडा सेक्टर 25 का है) pic.twitter.com/VB2YxKyNsu
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान था।
दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ, जबकि येलो लाइन पर मेट्रो यात्री घंटों फंसे रहे।
इंडिगो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में भारी बारिश व गरज-चमक के कारण हमारी उड़ान का समय प्रभावित हुआ है। एअर इंडिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बारिश और गरज-चमक के कारण आज शाम दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानें बाधित हो सकती हैं।
स्पाइसजेट ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में खराब मौसम (भारी बारिश के साथ गरज-चमक) के कारण सभी आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी के कई हिस्सों में तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चली। शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने हवा की गति 79 किमी प्रति घंटा दर्ज की।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजधानी के कई हिस्सों में तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चली। शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने हवा की गति 79 किमी प्रति घंटा दर्ज की, पालम में 74 किमी प्रति घंटा, प्रगति मैदान में 78 किमी प्रति घंटा और पीतमपुरा में 65 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई।
शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच तीन घंटों में सफदरजंग में 12.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरूवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा शुक्रवार और शनिवार को बिजली कड़कने के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है।
आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 69 प्रतिशत रही तथा अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 297 रहा जो ‘खराब श्रेणी’ में आता है।
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
नोएडा में आंधी और बारिश के कारण दो वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत
गौतम बुद्ध नगर जिले में बुधवार को आंधी और तेज बारिश के कारण दो वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आंधी के कारण नोएडा में घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही और सड़क पर पेड़ों, बिजली के खंभों एवं मोबाइल फोन के टावर गिरने के कारण कई जगहों पर यातायात बाधित हुआ।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आंधी के कारण सूरजपुर थाना क्षेत्र के ओमीक्रॉन तीन सेक्टर में स्थित ‘मिगसन अल्टिमो सोसाइटी’ में 22वीं मंजिल पर रखी लोहे की एक ग्रिल गिरने से पार्क में टहल रहीं सुनीता नाम की 50 वर्षीय एक महिला और दो वर्षीय उनके नाती की मौत हो गई।
प्रवक्ता ने बताया कि ‘एनटीपीसी टाउनशिप’ में टहल रहे रामकृष्ण नाम के एक अन्य व्यक्ति के ऊपर एक पेड़ टूट कर गिर गया जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आंधी और बारिश के कारण कम से कम तीन अन्य लोगों के घायल की जानकारी मिली है।
प्रवक्ता ने बताया कि तेज आंधी एवं बारिश के कारण बुधवार को कई जगह यातायात बाधित हो गया और बिजली कटौती से भी लोग परेशान रहे।
| Tweet![]() |