दिल्ली में निकाली गई ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’, देशभक्ति का उमड़ा जनसैलाब

Last Updated 14 May 2025 07:58:33 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने 13 मई से 23 मई तक पूरे देश में ‘तिरंगा यात्रा’ निकालने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र, स्काउट-गाइड, आम नागरिक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, "देशवासियों के लिए जो निर्णय लिए गए हैं, वे हम सभी के लिए गर्व की बात हैं। अगर आतंक के आका भारत की तरफ आंख उठाएंगे, तो हमारी सेनाएं, सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें करारा जवाब देने को तैयार हैं।"

तिरंगा यात्रा में भाग लेने आए एक युवक ने कहा, "यह पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। भारतीय सेनाओं ने हमें एक बार फिर गर्व करने का अवसर दिया है। अब सेना के प्रति सम्मान और बढ़ गया है। हम हर स्तर पर सेना के साथ खड़े हैं और उन्हें हर संभव सहयोग देने को तैयार हैं।"
यात्रा में देशभक्ति के नारों और तिरंगे की शान में उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम जागृत करना और सेनाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना रहा।

यह यात्रा कर्तव्य पथ से शुरू होकर नेशनल वॉर मेमोरियल तक निकाली गई। इस रैली में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और देश की वीरता और राष्ट्रीय स्वाभिमान को सलाम किया।

भाजपा ने इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की कि किस तरह ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने अपने नागरिकों को संकट की घड़ी में सुरक्षित बाहर निकाला और पूरी दुनिया को एक बार फिर अपने संकल्प और शक्ति का एहसास कराया। इस यात्रा में जोश, जनसमर्थन और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment