दिल्ली पुलिस ने फर्जी ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

Last Updated 13 May 2025 09:36:55 AM IST

दिल्ली पुलिस ने लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो फर्जी ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से लोगों को ठगता था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि उसने इस प्रकरण में दो निजी बैंक के कर्मचारियों सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो जाली दस्तावेज़ों और फर्जी कंपनियों के माध्यम से धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन कुमार, राहुल त्यागी, अंकित नागर और अभिषेक सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, 11 चेक बुक और तीन पैन कार्ड बरामद किए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पटेल नगर निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद की गई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सोशल मीडिया पर विज्ञापन के माध्यम से प्रचारित एक फर्जी ट्रेडिंग एप्लीकेशन के जरिए निवेश करने का लालच देकर उससे 16.70 लाख रुपये ठगे गए हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment