भारत का नाम नहीं लेकर कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने नहीं रखा पद का मान : सिरसा

Last Updated 15 Jul 2024 04:56:53 PM IST

भाजपा राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कनाडा के पीएम के व्यवहार की निंदा करते हुए कहा है कि दिलजीत दोसांझ के शो में पहुंचकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जिस तरह से उनके साथ फोटो लेकर पोस्ट किया, उससे हमें बहुत फक्र हुआ। लेकिन, अपनी पोस्ट में भारत का नाम नहीं लेकर उन्होंने पीएम पद की गरिमा का मान नहीं रखा।


भाजपा राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "कल जो हमने दिलजीत दोसांझ का शो (कनाडा में) देखा, वो अद्भुत नजारा था, वो अतुल्य था। वहां पहुंचकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जिस तरह से दिलजीत दोसांझ के साथ अपनी फोटो पोस्ट की, वह गौरवमयी था। हमें बहुत फक्र हुआ कि एक भारतीय, एक पंजाबी कलाकार ने अपनी कला के दम पर दुनिया के अंदर ऐसी पैठ बनाई कि वहां के चुने हुए प्रधानमंत्री आकर उनके साथ अपनी फोटो डालते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन, उसके बाद कनाडा के पीएम ने जो किया, उन्हें इसका खेद है, बहुत दुख है। उन्होंने अपने किए हुए अच्छे काम को मिट्टी कर दिया, जब उन्होंने भारत के इस नौजवान के प्रति अपने भाव को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में व्यक्त करते हुए भारत का नाम नहीं लिया। कनाडा के पीएम को अपने प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए पोस्ट करना चाहिए था।"

दिलजीत दोसांझ के साथ अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक्स पर लिखा था, "दिलजीत दोसांझ को उनके शो से पहले शुभकामनाएं देने के लिए रोजर्स सेंटर में पहुंचा। कनाडा एक महान देश है, जहां पर पंजाब का एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम सोल्ड आउट कर सकता है। विविधता सिर्फ हमारी ताकत नहीं है। यह हमारी सुपर पावर है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment