Delhi Fire: मयूर विहार के यूनिफॉर्म शॉप और कैफे सहित कई दुकानों में लगी भीषण आग, फायरकर्मी घायल

Last Updated 15 Jul 2024 10:17:32 AM IST

दिल्ली के मयूर विहार फेज 2 में नीलम माता मंदिर के पास यूनिफॉर्म बनाने वाली दुकान और कैफे में बीती रात भीषण आग लग गई। यहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है।


दिल्ली के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एसके दुआ ने इस घटना को लेकर बताया कि बीती रात करीब 12 बजे दिल्ली फायर सर्विस को कैफ़े में आग लगने की सूचना मिली। लेकिन दमकल की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले इमारत की तीनों मंजिलों तक आग फैल चुकी थी। फायर टेंडर की 25 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया है।"

उन्होंने बताया कि इस हादसे में आग बुझाने के दौरान एक फायरमैन घायल हो गया। फायरमैन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक शख्स को छत से रेस्कयू कर बचा लिया गया है।



फायर अफसर के मुताबिक जिस परिसर में आग लगी उसमें 25 से 30 दुकानें है। इनमें 12 से 15 दुकानें आग से प्रभावित हुई हैं।

आग पर अभी काबू पा लिया गया है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment