Delhi: लाजपत नगर के आई-7 हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद
दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार को एक अस्पताल में भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
![]() |
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि विनोबा पुरी मेट्रो स्टेशन के पास, लाजपत नगर-4 में आई-7 हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना सुबह 11.29 बजे मिली।
गर्ग ने कहा, "कुल 16 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।"
#WATCH दिल्ली: लाजपत नगर इलाके के एक अस्पताल में भीषण आग लगी, 16 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/ligvkJBlu2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2024
आग इतनी भयानक थी कि धुआं दूर से ही दिख रहा है।
फायर ब्रिगेड प्रमुख ने आगे कहा कि आग बुझाने का काम जारी है। अभी तक पता नहीं चला है कि आग क्यों लगी। आग बुझाने के बाद ही इसकी जानकारी सामने आएगी।
बता दें कि हाल ही में दिल्ली के विवेक विहार में एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने से सात बच्चों की मौत हो गई थी।
| Tweet![]() |