200 से अधिक भाजपा व आप कार्यकर्ता हिरासत में

Last Updated 02 Feb 2024 04:25:07 PM IST

भाजपा और आप के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वे दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर एक-दूसरे के पार्टी कार्यालयों की ओर मार्च कर रहे थे।


भाजपा व आप कार्यकर्ता

पुलिस के मुताबिक, दोपहर दो बजे आप के 150 और बीजेपी के 60 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "उन्हें अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में ले जाया गया है।"

अर्धसैनिक बलों की दो इकाइयां, जिनमें महिला कर्मचारी और दिल्ली पुलिस के जवान शामिल थे, दंगा-रोधी उपकरणों से सुसज्जित डीडीयू मार्ग पर तैनात थीं।

एक अधिकारी ने बताया कि आईटीओ और डीडीयू मार्ग के आसपास बड़ी संख्या में जवान तैनात हैं। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधिकारी डंडों से लैस थे।

आप जहां चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में कथित धांधली को लेकर प्रदर्शन कर रही है, वहीं बीजेपी केजरीवाल सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment