दिल्ली में जल्द ही 11 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार, LG वीके सक्सेना ने किया बड़ा ऐलान
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को जल्द ही दिल्ली में नौकरी के सुनहरे अवसर मिलने वाले हैं। दिल्ली सरकार ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
![]() एलजी वीके सक्सेना (फाइल फोटो) |
लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के हजारों बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से पिछड़े वर्ग से जुड़े संगठनों ने रिक्त पदों पर भर्ती की मांग की थी। अब बड़ी खुशखबरी ये है कि एलजी ने रिक्त पदों पर भर्ती का ऐलान किया है।
दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित 2268 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अब शुरू हो गई है, जिसमें 'B श्रेणी' के 1541 और 'C श्रेणी' के 727 पद हैं। एलजी वीके सक्सेना के निर्देश पर यह प्रक्रिया अब शुरू कर दी गई है।
बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) 'ग्रुप B और ग्रुप C' श्रेणी के कुल 11,029 रिक्त पदो को भरेगा। जिसके लिए बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की है, जिनमें पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित ये 2268 पद भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली के पिछड़ा वर्ग समूह से संबंधित संगठनों के मांगपत्र भारतीय जनता पार्टी ओबीसी(OBC) मोर्चा के दिल्ली प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश तोमर ने 13 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से मिलकर सौंपे और रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग की।
उपराज्यपाल ने जय प्रकाश तोमर द्वारा उठाए गए मामले की गंभीरता को देखते हुए 31 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली सरकार के विशेष सचिव (सेवाएं) को इस पर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। जिसके अच्छे परिणाम अब सामने आ गए हैं।
दिल्ली सरकार के विशेष सचिव (सेवाएं) वाई.वी.वी.जे. राजशेखर, आईएएस, ने जयप्रकाश तोमर को 9 जनवरी, 2024 को सूचित किया है कि उपराज्यपाल को भेजे गए उनके मांगपत्र पर विभाग ने दिल्ली सरकार के सभी विभागों से जानकारी एकत्र की है।
इस मामले में विशेष सचिव ने बताया कि दिल्ली सरकार के सभी संबधित विभागों को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों को भरने के लिए निर्देशित कर दिया है। इसलिए जल्दी ही पिछड़ा वर्ग सहित 11 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को दिल्ली में स्थायी रोजगार के अवसर दिए।
| Tweet![]() |