दिल्ली मेट्रो ट्रेन के आगे कूदा शख्स, हुई मौत

Last Updated 28 Jan 2024 03:18:58 PM IST

दिल्ली मेट्रो के आईएनए स्टेशन पर लगभग 30 साल के एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।


दिल्ली मेट्रो ट्रेन के आगे कूदा शख्स, हुई मौत

घटना शनिवार शाम को हुई और मृतक की पहचान सत्य निकेतन निवासी भूपिंदर सिंह के रूप में हुई है।

पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में एक व्यक्ति समयपुर बादली की ओर जा रही मेट्रो ट्रेन के सामने प्लेटफॉर्म-2 से कूदता नजर आ रहा है।

पुलिस के मुताबिक, शाम करीब 7:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को आईएनए स्टेशन पर मेट्रो के सामने एक आदमी के कूदने की कॉल मिली। जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "सिंह की पहचान एक कॉल के जरिए हुई, जो उसके मोबाइल फोन पर आई थी।"

अधिकारी ने कहा, "शव को ट्रॉमा सेंटर के मुर्दाघर में रखा गया है और सिंह के इस दुखद कदम को उठाने के फैसले के पीछे का मकसद समझने के लिए आगे की जांच चल रही है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment