कालकाजी मंदिर में मंच ढहने की घटना पर केजरीवाल ने जताया शोक

Last Updated 28 Jan 2024 01:39:39 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कालकाजी मंदिर में मंच ढहने से एक महिला की मौत होने पर रविवार को शोक व्यक्त किया और लोगों से बड़े कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया।


कालकाजी मंदिर में मंच ढहने की घटना पर केजरीवाल ने जताया शोक

पुलिस के अनुसार, कालकाजी मंदिर में जागरण के लिए बनाए गए मंच के ढह जाने से 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए।

उसने बताया कि यह दुखद घटना देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कालकाजी मंदिर में कल रात जागरण के दौरान हुई दुर्घटना दुखद है। एक महिला की मौत हो गई। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। मैं 17 घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि किसी भी तरह के बड़े आयोजन में सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखें और ऐसी व्यवस्था करें कि कोई अप्रिय घटना न हो।’’

पुलिस ने कहा कि शनिवार रात कालकाजी मंदिर के महंत परिसर में जागरण का आयोजन हुआ था और इसमें लगभग 1,600 लोग शामिल हुए थे।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) राजेश देव ने कहा, ‘‘कार्यक्रम के लिए कोई पूर्व अनुमति नहीं दी गई थी लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए गए थे। जागरण के लिए शनिवार देर रात साढ़े 12 बजे लगभग 1,500 से 1,600 लोग एकत्र हुए थे।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment