‘हिंदू सेना’ ने दिल्ली के बाबर रोड साइनबोर्ड को विरूपित किया
Last Updated 20 Jan 2024 11:38:07 AM IST
दक्षिणपंथी संगठन ‘हिंदू सेना’ ने शनिवार को मध्य दिल्ली के बाबर रोड साइनबोर्ड को विरूपित (Babar Road signboard defaced) कर दिया और इसका नाम बदलने की मांग की।
![]() दिल्ली के बाबर रोड साइनबोर्ड को विरूपित किया |
संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसके ऊपर एक पोस्टर चिपकाया जिस पर अयोध्या मार्ग लिखा है।
नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि पोस्टर हटवाया जा रहा है और इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
इस बीच ‘हिंदू सेना’ के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि संगठन लंबे समय से बाबर रोड का नाम बदलने की मांग कर रहा है।
| Tweet![]() |