Delhi Air Pollution: वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.4 दर्ज

Last Updated 08 Dec 2023 11:33:22 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता शुक्रवार सुबह शहर भर के कई एक्यूआई स्टेशनों पर 'बहुत खराब' में बनी रही।


भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का औसत है।

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है जबकि आसमान साफ रहेगा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के आनंद विहार में पीएम 2.5 का स्तर 345 और पीएम 10 का 248 के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज हुआ, जबकि कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) 80 और एनओ2 का स्तर 86 था। दोनों 'संतोषजनक' श्रेणी में थे।

बवाना में पीएम 2.5 का स्तर 346 पर बहुत खराब श्रेणी और पीएम 10 का 228 (खराब) दर्ज किया गया, जबकि सीओ 68 (संतोषजनक) तक पहुंच गया।

द्वारका सेक्टर 8 में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) निगरानी स्टेशन ने पीएम 2.5 को 335 पर दर्ज किया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में था, जबकि पीएम 10 का स्तर 216 पर था, जबकि सीओ 74 पर, 'संतोषजनक' स्तर पर था।

आईटीओ स्टेशन पर एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में था, पीएम 2.5 का स्तर 339 पर और पीएम 10 का स्तर 190 पर 'मध्यम' श्रेणी में था, जबकि कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) 58 पर, 'संतोषजनक' स्तर पर था।

ओखला फेज-2 में पीएम 2.5 का स्तर 314 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में और पीएम 10 का स्तर 174 पर 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया। एनओ2 का स्तर 116 यानी 'मध्यम' पर था और सीओ 42 पर था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment