West Bengal Violence की जांच के लिए गठित BJP की चार सदस्यीय समिति ने Nadda को सौंपी Report

Last Updated 26 Jul 2023 04:39:27 PM IST

पश्चिम बंगाल में हाल ही में संपन्न पंचायत चुनाव में हुई हिंसा की जांच के लिए गठित भाजपा सांसदों की चार सदस्यीय समिति ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को सौंपी।


भाजपा सांसदों की चार सदस्यीय समिति ने रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को सौंपी

राज्य में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता वाली समिति के दौरे के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री ने पैनल के सदस्यों के साथ भाजपा प्रमुख से मुलाकात की और उन्हें रिपोर्ट सौंपी। इस समिति का गठन 10 जुलाई को नड्डा ने किया था।

पिछले हफ्ते, भाजपा की महिला सांसदों की पांच सदस्यीय समिति ने पंचायत चुनावों के दौरान महिलाओं के खिलाफ हिंसा और कथित अत्याचार पर अपनी रिपोर्ट भाजपा प्रमुख को सौंपी थी।

नड्डा ने कहा था, "यह रिपोर्ट पश्चिम बंगाल में अराजकता की पूरी स्थिति और राजनीतिक विरोधियों के प्रति राज्य सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। हम लोग इस 'उत्पीड़न' को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment