केजरीवाल ने पीएम मोदी पर किया हमला, कहा - वह 'इंडिया' से नफरत क्यों करते हैं ?

Last Updated 25 Jul 2023 06:06:36 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और पूछा कि वह भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) से नफरत क्यों करते हैं?


Arvind Kejriwal

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री इंडिया से इतनी नफरत क्यों करते हैं?"दरअसल, पीएम मोदी ने मंगलवार को दिन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि 'इंडिया' नाम का भी एक अजीब संयोग है। मोदी ने कहा था कि ''ईस्ट इंडिया कंपनी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन अंग्रेजों ने किया था।''

उन्होंने यह भी कहा कि इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना आतंकवादियों ने की थी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठनों में भी 'इंडिया' शामिल है। बैठक में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि उन्होंने आज तक इतना 'दिशाहीन' विपक्ष नहीं देखा है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के बारे में और भी बातें कहीं। उन्होंने एक बार फिर दोहराया है कि मोदी सदन में मणिपुर हिंसा को लेकर कोई बयान पहले दें।

 

समय लाइव डेस्क/ आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment