नाबालिग टॉर्चर मामला: दिल्ली में घरेलू काम के लिए रखी गई बच्‍ची को बुरी तरह से पीटा, आरोपी पति-पत्नी अरेस्‍ट

Last Updated 20 Jul 2023 01:39:00 PM IST

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में नाबालिग घरेलू सहायिका को पीटने के आरोप में गिरफ्तार महिला पायलट को यहां की एक स्थानीय अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी।


नाबालिग लड़की (10), महिला पायलट के घर पर घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी और लड़की को बुधवार को महिला और उसके पति ने कथित रूप से पीटा था जिसके बाद गुस्साए लोगों के एक समूह ने दंपति से मारपीट की थी।

आरोपियों की पहचान पूर्णिमा बागची (33) और उसके पति कौशिक बागची (36) के रूप में हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पूर्णिमा को बुधवार को एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अधिकारी ने कहा कि महिला के पति को गुरूवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

महिला एक निजी एयरलाइन कंपनी में पायलट के तौर पर काम करती है जबकि उसका पति अन्य निजी एयरलाइन में ‘ग्राउंड स्टाफ’ के तौर पर काम करता है।

नाबालिग की पिटाई की कथित घटना के प्रकाश में आने के बाद दंपति का पीड़ित के रिश्तेदारों एवं अन्य लोगों के साथ विवाद हुआ था जिन्होंने दंपति की पिटाई की थी।

पुलिस ने बताया कि लड़की दंपति के घर पर पिछले दो महीने से काम कर रही थी। दंपति ने बुधवार को नाबालिग की पिटाई की थी और लड़की का एक रिश्तेदार घटना का गवाह था।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment