DERC के नए चीफ के मामले पर आज LG व CM के बीच बैठक होने की उम्मीद
दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) के अध्यक्ष की नियुक्ति पर निर्णय लेने के लिए उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल के बीच बुधवार को बैठक होने की उम्मीद है।
![]() DERC के नए चीफ के मामले पर LG व CM की बैठक आज |
डीईआरसी के नए प्रमुख की नियुक्ति को लेकर मतभेदों के बीच उच्चतम न्यायालय (Suprme Court) ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) से इस पद के लिए पूर्व न्यायाधीशों के नामों पर विचार-विमर्श करने को कहा।
अदालत ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को एक बार फिर मामले को विचारार्थ लेगी।
उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच बैठक अब तक नहीं हो सकी क्योंकि केजरीवाल गैर-भाजपा विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरु में थे।
डीईआरसी के अध्यक्ष का पद महत्वपूर्ण है क्योंकि नियामक राजधानी में बिजली शुल्क तय करता है। नयी नियुक्ति को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Adami Party Government) और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच मतभेद के चलते यह पद जनवरी से खाली पड़ा है।
| Tweet![]() |