PM नरेंद्र मोदी ने अमित शाह और JP नड्डा के साथ की मैराथन बैठक

Last Updated 06 Jul 2023 08:57:36 PM IST

भाजपा संगठन और मोदी कैबिनेट में बदलाव को लेकर भाजपा में शीर्ष स्तर पर बैठकों का दौर लगातार जारी है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास- 7, लोक कल्याण मार्ग पर केंद्रीय गृह अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मैराथन बैठक की।


PM नरेंद्र मोदी ने अमित शाह और JP नड्डा के साथ की मैराथन बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ मैराथन बैठक नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस) भाजपा संगठन और मोदी कैबिनेट में बदलाव को लेकर भाजपा में शीर्ष स्तर पर बैठकों का दौर लगातार जारी है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास- 7, लोक कल्याण मार्ग पर केंद्रीय गृह अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मैराथन बैठक की।

 बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की यात्रा से लौटने के बाद अमित शाह इस बैठक के लिए सीधे प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे। तीनों नेताओं के बीच प्रधानमंत्री आवास पर कई घंटे तक चली मैराथन बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय टीम में किये जाने वाले बदलाव के साथ ही कई राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मोदी कैबिनेट में भी फेरबदल किया जाना है।

बताया जा रहा है कि कैबिनेट में किए जाने वाले बदलाव के मसले पर भी इस उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा की गई है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार के बाद कभी भी अपने कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार कर सकते हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment