दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत

Last Updated 16 Jun 2023 03:43:11 PM IST

दिल्ली-NCR में दोपहर बाद जब मौसम का मिजाज बदला तो लोगों ने राहत की सांस ली। अचानक आए बादलों के कारण दिल्ली के साथ ही नोएडा में भी बारिश हुई।


एक ओर जहां बिपरजॉय चक्रवात गुजरात में दाखिल हो चुका है। मौसम विभाग ने इसका असर कईं राज्यों में दिखने का अनुमान जताया था।

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी से गुजरात में तबााही मचाने के बाद अब ये तूफान राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। दक्षिण राजस्थान में बारिश होने की संभावना है। यही वजह है कि राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले कुछ घंटों में जोरदार बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से की गई है।

इसके चलते शाम 5 से 6 बजे तक हरियाणा के जींद, रोहतक, भिवानी, सोहना, रेवाड़ी जैसे इलाकों के साथ-साथ दिल्ली में कश्मीरी गेट, पटेल नगर, लाल किला, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, आईटीओ, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, सफदरजंग के अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा, दादरी में बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है।

बीते कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया था। तापमान में 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ था, जिससे लोग गर्मी और उमस से परेशान थे।

मौसम विभाग ने 15 जून, गुरूवार को अनुमान लगाया था कि दिल्ली में अगले कुछ दिन में हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने की उम्मीद है।  शाम होते होते रुक-रुककर दिल्ली सहित एनसीआर में हवाएं से लोगों को कुछ राहत मिली।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 18 और 19 जून को हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान लगाया है, वहीं 21 जून तक ऐसा ही मौसम रहने के भी आसार है। हल्की बारिश भी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना बन रही है। तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका है।

बता दें कि दिल्ली में बुधवार को भीषण गर्मी पड़ी और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

विभाग के अनुसार, 20 जून तक अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।


समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment