Sakshi Murder Case: साक्षी मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता, हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद

Last Updated 02 Jun 2023 11:25:06 AM IST

शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आरोपी साहिल द्वारा इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है।


शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या के मामले में आरोपी साहिल द्वारा इस्तेमाल किया गया चाकू दिल्ली पुलिस ने बरामद किया

बता दें कि आरोपी साहिल ने साक्षी के शरीर पर लगातार 21 बार वार किए थे। पुलिस ने इस जघन्य वारदात में इस्तेमाल किये गये इस चाकू को रिठाला से बरामद किया है। वहीं दूसरी तरफ कोर्ट ने आरोपी साहिल की पुलिस हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी है।

साहिल ने पुलिस को बताया कि वह हत्याकांड के लिए हरिद्वार से चाकू खरीदकर लाया था। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि क्या साहिल ने साक्षी की हत्या के लिए ही चाकू खरीदा था।

गुरुवार को रोहिणी कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट से कहा कि साहिल से और पूछताछ की जरूरी है। वारदात में इस्तेमाल की गई चाकू और मोबाइल बरामद करने के लिए साहिल के  रिमांड की जरूरत है। कोर्ट ने पुलिस की अर्जी मंजूर कर ली।

कोर्ट में पेश किए जाने तक चाकू बरामद नहीं हुआ था।

गौरतलब है कि 28 मई को आरोपी साहिल (20) ने 16 साल की साक्षी पर 21 बार वार किए। इसके बाद आरोपी ने सीमेंट के स्लैब से उस पर फिर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके शरीर पर चोट के 34 निशान थे और उसकी खोपड़ी टूट गई थी।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment