दिल्ली हत्याकांड: DCW प्रमुख मालीवाल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, न्याय का दिया आश्वासन

Last Updated 30 May 2023 05:41:36 PM IST

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को 16 वर्षीय साक्षी के माता-पिता से मुलाकात की। साक्षी की रविवार शाम दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में उसके प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी थी।


दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, शाहबाद डेयरी में पीड़ित परिवार से मिलने गई थी। परिवार वे बेहद गरीब है और सभी लगातार रो रहे हैं। साक्षी की मां सुबह से कई बार बेहोश हो चुकी है। उनकी एक ही मांग है कि हत्यारे को तुरंत फांसी दी जाए। हमारी टीम कल रात से परिवार के साथ है। हम बेटी को न्याय दिलाएंगे।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आरोपी साहिल से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने कुछ दिन पहले उसकी हत्या की साजिश रची थी। सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने 15 दिन पहले अपराध में इस्तेमाल किए गए चाकू को खरीदा था।

सूत्रों ने कहा, पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की तलाश शुरू की थी। लेकिन उसने पुलिस से बचने के लिए घटना के बाद फोन बंद कर लिया था और बस के माध्यम से रिठाला और फिर बुलंदशहर पहुंच गया था, जहां उसकी चाची रहती हैं।

सूत्रों के अनुसार, मृतक साक्षी उसके (साहिल के) साथ संबंध जारी नहीं रखना चाहती थी, और वह पिछले कई दिनों से उसे नजरंदाज कर रही थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment