हासिम बाबा गैंग का शार्पशूटर दिल्ली से गिरफ्तार

Last Updated 30 May 2023 04:27:30 PM IST

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कुख्यात हासिम बाबा गैंग के 43 वर्षीय शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है।


शार्पशूटर दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में एक हत्या के मामले में वांछित था। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान इंदिरा विहार निवासी शहजाद उर्फ समीर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हासिम बाबा गिरोह मुख्य रूप से दिल्ली के पूर्व, उत्तर-पूर्व और शाहदरा जिलों के इलाकों में एक्टिव है।

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि जेल में बंद गैंगस्टर हासिम बाबा के आदेश पर शहजाद ने अपने तीन साथियों के साथ पिछले महीने एक इमरान उर्फ नन्हे की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

जांच में पता चला कि शहजाद दिल्ली छावनी रेलवे स्टेशन आता था, जिसके बाद जाल बिछाया गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि 28 अप्रैल को जब हासिम बाबा मुकदमे में शामिल होने के लिए जेल से पटियाला हाउस कोर्ट आया थे तब वह अपने साथियों शानू, बुरहान और माया के साथ उससे मिला था।

अधिकारी ने कहा, हासिम बाबा से निर्देश मिलने के बाद, वह और उसके सहयोगी जामा मस्जिद क्षेत्र में कबूतर मार्केट गए और इमरान की हत्या कर दी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment