CM केजरीवाल ने LNJP अस्पताल में सत्येंद्र जैन से की मुलाकात, बोले- बहादुर व्यक्ति और नायक

Last Updated 28 May 2023 03:56:22 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अस्पताल में भर्ती पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन से मुलाकात की और उन्हें ''बहादुर व्यक्ति'' तथा ''नायक'' बताया।


केजरीवाल ने अस्पताल में सत्येंद्र जैन से मुलाकात की

पिछले साल मई में धनशोधन के एक मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद जैन को उच्चतम न्यायालय ने चिकित्सा आधार पर पिछले शुक्रवार को छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी।

पार्टी सूत्रों ने बताया था कि पिछले गुरूवार को चक्कर आने के कारण जेल में गिर जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

केजरीवाल ने जैन के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, “बहादुर व्यक्ति, नायक से मुलाकात।”



पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जैन को पहले दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और बाद में सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल भेज दिया गया था।

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को जैन को उनकी पसंद के अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी थी। अदालत ने जैन को अंतरिम जमानत अवधि के दौरान मीडिया से बात नहीं करने का भी निर्देश दिया है। जैन की अंतरिम जमानत अवधि 11 जुलाई को समाप्त होगी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment