ED राजनीतिक दबाव में झूठे मामले कर रही दर्ज : संजय सिंह
आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने आरोप लगाया कि आबकारी नीति मामले (Excise Policy Matters) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कुछ लोगों पर दबाब डालकर उनसे झूठे बयान प्राप्त किए हैं। वह इस मुद्दे को संसद की विशेषाधिकार समिति के पास लेकर जाएंगे।
![]() आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (फाइल फोटो) |
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए ‘AAP’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान झूठा बयान हासिल करने के लिए चंदन रेड्डी (Chand Reddy) नामक शख्स को इतना पीटा कि उसे सुनने में दिक्कत हो रही है।
उन्होंने दावा किया चंदन ने प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ शिकायत करते हुए तेलंगाना हाईकोर्ट का रुख किया है। इस दौरानउन्होंने याचिकाकर्ता के चिकित्सा प्रमाण पत्र की कथित प्रतियां भी दिखाइं और कहा कि वह दस्तावेजों के साथ मामले को संसद की विशेषाधिकार समिति के समक्ष उठाएंगे।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि इन दस्तावेजों से यह प्रमाणित हो गया है कि राजनीतिक दबाब प्रवर्तन निदेशालय झूठे मामले बनाता है, सरकारों को बदनाम करता है तथा झूठे आरोप लगाता है, कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने दावा किया कि कथित शराब घोटाले के आरोपी समीर महेन्द्रू, अरुण पिल्लै एवं तीन अन्य ने भी प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की है। उनके खिलाफ दवाब बनाकर बयान लेने का आरोप लगाया है।
संजय सिंह ने कहा कि मुझे प्रवर्तन निदेशालय के मामलों में बेहद कम दोषसिद्धि दर को उठाने के लिए विशेषाधिकार नोटिस दिया गया है। मैं अब दस्तावेजों के साथ विशेषाधिकार समिति के समक्ष इस मुद्दे को उठाऊंगा, ताकि प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों को बुलाया जाए और उनके खिलाफ दर्ज शिकायतों के बारे में सच्चाई का पता लगाया जा सके।
इस तरह प्रवर्तन निदेशालय तानाशाही का प्रवर्तक बन गया है। यहां तक कि चंदन रेड्डी की पूछताछ के दौरान ऐसे लोग भी मौजूद थे, जो प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी नहीं थे। जांच के दौरान एजेंसी के साथ मौजूद ये गुंडे कौन थे। राज्यसभा सांसद ने दावा किया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सचिव रिंकू को भी एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ संजय सिंह ने जो आरोप लगाए हैं, वे बेहद गंभीर हैं।
| Tweet![]() |