दिल्ली के स्कूल को मिला बम की धमकी वाला ईमेल, मची अफरा-तफरी
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बुधवार को प्रशासन को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के एक निजी स्कूल को खाली करा लिया गया।
![]() |
डिफेंस कॉलोनी में द इंडियन स्कूल के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें ईमेल सुबह 10.49 बजे मिला।
अधिकारी की बताया, "स्कूल को खाली करा लिया गया है और बम निरोधक दस्ते द्वारा गहन जांच की जा रही है।"
सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर साउथ दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि नवंबर के महीने में भी एक ईमेल आया था लेकिन उसका सर्वर जर्मन से था इसलिए आगे उसका लिंक स्टैबलिश नहीं हो पाया था तो इस बार हम कोशिश कर रहे हैं, हम जांच कर रहे हैं।
दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्वाट कमांडो और बम निरोधक दस्ते की टीम स्कूल पहुंची।
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि हमने परिसर की दो राउंड जांच करा दी है अब तीसरा राउंड चल रहा है संभावना है कि ये हॉक्स कॉल है।
| Tweet![]() |