केजरीवाल द्वारा 24 घंटे पानी का वादा सिर्फ झांसा साबित- रामवीर बिधूड़ी

Last Updated 30 Jan 2023 08:23:43 PM IST

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली को 24 घंटे पानी की सप्लाई का वादा भी अब एक और झांसा साबित हो गया है।


दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी

दिल्ली में 24 घंटे पानी की सप्लाई का वादा करके केजरीवाल सत्ता में आए हैं। और जब उन्होंने यह वादा किया था, तब भी उन्हें पता था कि पानी की कमी के कारण दिल्ली को 24 घंटे सप्लाई देना संभव नहीं है।

लेकिन सत्ता में आने के लिए जनता से दूसरे झूठे वादों की तरह उन्होंने पानी का वादा भी कर दिया। केंद्र सरकार ने तो कभी केजरीवाल को 24 घंटे पानी की सप्लाई के लिए कोई वादा नहीं किया और न ही केंद्र के पास पानी का कोई स्रोत है। जाहिर है कि वह अब यह भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं कि केंद्र ने हमें पानी नहीं दिया। इसलिए दिल्ली को 24 घंटे पानी की सप्लाई नहीं मिल रही।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि पिछले आठ साल में दिल्ली में पानी की मांग 2200 एमजीडी हो गई है, लेकिन दिल्ली के पास केवल 900 एमजीडी पानी ही उपलब्ध है। दिल्ली सरकार पानी की सप्लाई बढ़ाने के लिए कोई कदम भी नहीं उठा सकी। सच तो यह है कि दिल्ली सरकार ने जितनी भी योजनाएं बनाई या घोषित कीं, वे सभी हवा-हवाई ही साबित हुई हैं। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि केजरीवाल ने यह दावा किया था, हिमाचल प्रदेश से 200 एमजीडी पानी लेंगे। इसके लिए नवम्बर 2019 में हिमाचल प्रदेश से समझौता हुआ था। कि 32 रुपए प्रति हजार क्यूबिक फीट की दर से पानी खरीदा जाएगा। न वो पैसा दिया गया और न ही पानी लाने की कोई व्यवस्था की गई। इसी तरह केजरीवाल ने दावा किया था कि पल्ला में 300 एमजीडी पानी संचित किया जाएगा। इसके लिए 250 रेनीवेल और 24 इंच डाया वाले 100 ट्यूबवैल लगाने का दावा किया गया था। लेकिन केजरीवाल सरकार इन्हें लगाने में भी नाकाम रही।

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने दावा किया था कि भलस्वा, तिमारपुर, निलोठी और इरादतनगर में वॉटर बॉडीज को पुनर्जीवित करके ग्राउंड वाटर को रिचार्ज किया जाएगा। इस योजना पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए लेकिन एक भी बूंद पानी नहीं मिला। केजरीवाल ने यह दावा भी किया था कि वर्षा का पानी सहेजकर 200 एमजीडी पानी दिल्ली को सप्लाई किया जाएगा। इसके लिए यमुना के किनारे किसानों की जमीन किराए पर लेने की योजना बनाई गई थी। पल्ला में पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू किया गया, लेकिन यह योजना भी विफल हो गई। इसके अलावा मुरादनगर से 150 एमजीडी पानी लाने की बात कही गई थी। दिल्ली ने इसके बदले 150 एमजीडी सिंचाई वाला पानी उत्तर प्रदेश को देना था। वह योजना भी टांय-टांय-फिस्स हो गई।

अंत में रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अब तो पंजाब में आम आदमी पार्टी की ही सरकार है। हम मांग करते हैं कि पंजाब के भाखड़ा बांध से दिल्ली को 200 एमजीडी पानी की सप्लाई तुरंत दिलाई जाये ताकि दिल्ली की पानी की समस्या कुछ हद तक हल हो सके।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment