पीएम द्वारा परीक्षा पे चर्चा स्व-प्रबंधन पर एक मास्टरक्लास थी: अमित शाह

Last Updated 27 Jan 2023 07:31:40 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाली बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर शुक्रवार को देश भर के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा की। इस संवाद कार्यक्रम का आयोजन राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया था। इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम द्वारा परीक्षा पे चर्चा स्व-प्रबंधन पर एक मास्टरक्लास थी।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम के कुछ समय बाद एक ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा स्व-प्रबंधन पर एक मास्टरक्लास थी, जो हमारे युवा दिमाग को और समृद्ध करेगा और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा। शाह ने कहा कि समय और तनाव प्रबंधन के सरल समाधान और गैजेट पर निर्भरता कम करना दक्षता बढ़ाने के नए मंत्र हैं।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लाखों छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा की। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें छात्रों ने पीएम मोदी से सीधे कई सवाल किए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment