पीएफआई सदस्यों ने दिल्ली में 'चक्का जाम' की योजना बनाई: सूत्र

Last Updated 27 Sep 2022 04:57:33 PM IST

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कुछ संदिग्ध सदस्य राष्ट्रीय राजधानी में 'चक्का जाम' की योजना बना रहे थे।


उच्च स्तरीय सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, शाहीन कौसर और पीएफआई के अन्य सदस्य दिल्ली भर में चक्का जाम करने का प्लान तैयार कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 के तहत पूछताछ के बाद रिहा किए गए कौसर ने अखिल भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में भी खुलकर सामने आए थे।

गौरतलब है कि कौसर ने ही 84 वर्षीय 'बिलकिस दादी' को शाहीन बाग में धरने पर बैठने के लिए राजी किया था। इससे पहले दिन में, एनआईए ने पीएफआई के संदिग्ध सदस्यों को पकड़ने के लिए कम से कम आठ राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी की।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद, जालाना, परभणी, कर्नाटक के सिमोगा, बीदर, बल्लारी, हुबली, कलबुर्गी जिले, असम का नगरबेरा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ, बुलंदशहर का कस्बा स्याना, सरूरपुर, लिसारी गेट क्षेत्र और दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी की गई।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment