'AAP' के खिलाफ बीजेपी सड़क पर, CM केजरीवाल के घर प्रदर्शन, भाजपा बोली- सिसोदिया को करो बर्खास्त

Last Updated 22 Aug 2022 12:35:40 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता सोमवार को केजरीवाल के घर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।


'AAP' के खिलाफ बीजेपी सड़क पर, केजरीवाल के घर प्रदर्शन

बस और जाम को मुख्य मुद्दा बनाकर डॉक्टर हर्षवर्धन की अगुवाई में दिल्ली बीजेपी के लोग केजरीवाल के घर के बाहर पहुंच गए और जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां पर पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि, आप नहीं ये पाप है, भ्रष्टाचार का बाप है। कार्यकर्ता हाथों में बैनर पोस्टर लेकर मौजूद हैं और वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।



आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच संग्राम लगातार जारी है। जुबानी जंग की अगर बात करें तो एक तरफ आम आदमी पार्टी लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि वह ईडी और सीबीआई जैसे संस्थानों का गलत फायदा उठा रही है। वहीं बीजेपी आबकारी नीति और बस के खरीद-फरोख्त को लेकर यह कह रही है कि इसमें आम आदमी पार्टी की सरकार ने बहुत बड़ा घोटाला किया है। जिसकी जांच भी शुरू हो गई है।

आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मनीष सिसौदिया को संपर्क किया और बीजेपी में आने का न्योता दिया। प्रेस कांफ्रेंस में साफ-साफ यह भी कहा कि मनीष सिसौदिया को बीजेपी ने दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने की भी बात कही है। जिस पर मनीष सिसोदिया ने जवाब दिया कि मैं राजपूत हूं सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों और षड्यंत्रकरियो के साथ नहीं जाऊंगा।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment