20 से 30 सितंबर के बीच होगी यूजीसी नेट के दूसरे चरण की परीक्षा
यूजीसी नेट के लिए दूसरे चरण की परीक्षा पहले 12, 13 और 14 अगस्त 2022 को आयोजित होनी थी। हालांकि, अब यूजीसी नेट की अंतिम चरण की यह परीक्षा 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी।
![]() 20 से 30 सितंबर के बीच होगी यूजीसी नेट के दूसरे चरण की परीक्षा |
इन परीक्षाओं में यूजीसी नेट के दिसंबर 2021 और जून 2022 की परीक्षा को मर्ज किया गया है। मर्ज करने के बाद 2022 में परीक्षा का यह चक्र तैयार किया गया है। इस परीक्षा में 64 विषय शामिल हैं। यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि 09, 11 और 12 जुलाई 2022 को यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए चक्र) परीक्षा के पहले चरण की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने तब देश भर के 225 शहरों में स्थित 310 परीक्षा केंद्रों में 33 विषयों के लिए यह परीक्षा में आयोजित करवाई थी।
परीक्षा की नई तारीखों के विषय में जानकारी देते हुए यूजीसी चेयरमैन ने बताया कि तेलुगु और मराठी सहित, आंध्र प्रदेश सरकार और तेलंगाना सरकार की 09 जुलाई 2022 को अपनी परीक्षाएं होने के कारण व 15 अन्य विषयों में तकनीकी मुद्दों के कारण 9 जुलाई 2022 शिफ्ट -1 को 07 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी।
अब 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र का शहर 11 सितंबर को एनटीए की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। एडमिट कार्ड 16 सितंबर 2022 को एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। यूजीसी का कहना है कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे फर्जी नोटिसों पर न जाएं। उन्हें सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट देखें।
वहीं सीयूईटी यूजी परीक्षाओं पर जानकारी देते हुए यूजीसी चेयरमैन ने कहा कि 8 अगस्त को सीयूईटी यूजी के लिए, देश भर के 275 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 64472 पंजीकृत उम्मीदवार शामिल थे। सभी केंद्रों पर सुबह और शाम दोनों सत्रों में परीक्षा अच्छी रही। हालांकि, ईटानगर के दो केंद्रों (राजीव गांधी विश्वविद्यालय और एनआईटी) में, जहां 36 और 154 उम्मीदवारों को परीक्षा देनी थी, बहुत भारी भूस्खलन के कारण केवल 3 उम्मीदवार केंद्रों तक पहुंच सके। जो अभ्यर्थी इन दोनों केंद्रों पर नहीं पहुंच सके, उनकी परीक्षा 24-28 अगस्त 2022 की अवधि में होगी।
| Tweet![]() |