दिल्ली : अब परिवहन विभाग पर एलजी का शिंकजा, भ्रष्टाचार की जांच के आदेश

Last Updated 30 Jul 2022 05:55:56 AM IST

दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने अब परिवहन विभाग पर शिंकजा कस दिया है।


दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना

शुक्रवार को उन्होंने भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) को बुराड़ी परिवहन प्राधिकरण में दलालों एवं अधिकारियों के सांठगांठ एवं भ्रष्टाचार की जांच के आदेश दिए हैं। शाखा के अधिकारियों को उन्होंने समयबद्ध सीमा के भीतर जांच कर एक महीने में रिपोर्ट देने को कहा है। सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर उप-राज्यपाल को लगातार शिकायतें मिल रही हैं।

शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को उप-राज्यपाल ने जांच के आदेश दे दिए। सूत्रों का यह भी कहना है कि कुछ ऑटो रिक्शा यूनियनों ने आपराधिक रिट याचिका भी दायर की हुई है। उच्च न्यायालय ने भी निर्देश दिए हैं। इसी के आधार पर उप-राज्यपाल ने जांच कराने का निर्णय लिया है।

शिकायतों को लेकर सतर्कता निदेशालय ने प्राथमिक जांच की थी, जिसमें शिकायतों का आधार सही पाया गया है।

शिकायतकर्ताओं ने सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उप-राज्यपाल ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के प्रति सख्त रुख अख्तियार किया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment