विजय चौक के पास हिरासत में लिए गए कांग्रेस के कई सांसद

Last Updated 27 Jul 2022 03:12:03 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अपनी अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकालने की कोशिश कर रहे कांग्रेस के कई सांसदों को बुधवार को संसद के पास हिरासत में ले लिया गया।


विजय चौक के पास हिरासत में लिए गए कांग्रेस के कई सांसद

सांसदों ने केंद्र सरकार की कथित बदले की राजनीति और संसद में महंगाई जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा नहीं होने को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन देने की योजना बनाई थी।

हालांकि, जैसे ही वे राष्ट्रपति को ज्ञापन देने के लिए आगे बढ़े, दिल्ली पुलिस ने उन्हें विजय चौक के पास बीच में ही रोक दिया। पार्टी नेता मनीष तिवारी ने कहा, "हम राष्ट्रपति मुर्मू को एक ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने लगातार दूसरी बार हमें रोका और हिरासत में लिया।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment