जहांगीरपुरी हिंसा के पांच आरोपियों पर रासुका

Last Updated 20 Apr 2022 04:55:20 AM IST

जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को शोभायात्रा में हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों पर रासुका लगाया गया है।


जहांगीरपुरी हिंसा के पांच आरोपियों पर रासुका

जिन आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है, उनमें कथित मास्टरमाइंड अंसार शेख, सलीम चिकना, इमाम शेख उर्फ सोनू, दिलशाद और अहीद शामिल हैं।

जहांगीरपुरी थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, हनुमान जयंती शोभायात्रा शनिवार को इलाके से शांतिपूर्ण तरीके से गुजरी रही थी, लेकिन शाम छह बजे जब सी-ब्लॉक की एक मस्जिद के बाहर पहुंची तो अंसार अपने 4-5 साथियों के साथ आ गया और वे ‘शोभायात्रा’ के प्रतिभागियों के साथ बहस करने लगे।

बहस जल्द ही हिंसक हो गई। इमाम उर्फ सोनू को उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने सोमवार को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि झड़प के दौरान कुशल चौक के पास उसने अपनी पिस्टल से फायरिंग की थी। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें नीले रंग का कुर्ता पहने इमाम को फायरिंग करते देखा गया।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment