जहांगीरपुरी हिंसा: संदिग्ध आरोपी के घर पूछताछ करने गई पुलिस टीम पर पथराव

Last Updated 18 Apr 2022 04:04:25 PM IST

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के दौरान गोली चलाने वाले एक व्यक्ति के घर पुलिस की एक टीम जब पहुंची तो आरोपी के परिवार के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


पुलिस की टीम जांच के सिलसिले में आरोपी व्यक्ति के घर गई थी।

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा कि उत्तर पश्चिमी जिले की एक पुलिस टीम सीडी पार्क रोड स्थित संदिग्ध आरोपी के घर, उसके परिवार के सदस्यों की तलाशी और जांच के लिए गई थी।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘आरोपी के परिवार के सदस्यों ने पुलिस टीम पर पथराव किया। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है।’’

रंगनानी ने कहा, ‘‘ कुछ मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को हुई पथराव की ताजा घटना के बारे में तथ्यों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। यह एक छोटी सी घटना थी। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’’

गौरतलब है कि जहांगीरपुरी में शनिवार को हुई हिंसा के कथित वीडियो में से एक में झड़प के दौरान नीली शर्ट पहने एक व्यक्ति गोली चलाते हुए दिखाई दे रहा है।
 

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment