सभी अस्पताल रहें अलर्ट

Last Updated 16 Apr 2022 01:34:00 AM IST

कोविड की चाल में तेजी के बीच दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी के सभी अस्पतालों को कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

इसके साथ उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या नहीं बढ़ रही हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। अभी चिंता की कोई बात नहीं है।

जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार स्थिति पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है और सरकार कोई भी जोखिम मोल लेना नहीं चाहती, इसलिए पहले से ही हमने अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से दुरु स्त कर लिया है। कोरोना के प्रसार को बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार टेस्ट, ट्रेस एवं ट्रीट के सिद्धांत पर काम कर रही है। कोरोना मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रही है। वहीं, जरूरत पड़ने पर आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

दिल्ली में भले ही कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अभी सामान्य है। लेकिन पिछले एक सप्ताह में होम पृथकवास में रहने वाले मरीजों की संख्या में लगभग 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आठ अप्रैल को, दिल्ली में 1.39 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 146 नए मामले सामने आए थे और 388 मरीज होम आइसोलेशन में थे। इस अवधि में होम आइसोलेशन करने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है, जो 14 अप्रैल को बढ़कर 574 हो गई। डीडीएमए कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा और महामारी के प्रसार को रोकने के उपायों पर विचार-विमर्श करने के लिए 20 अप्रैल को बैठक करेगा। इसमें आगामी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment