राजधानी में वायु प्रदूषण बहुत खराब स्तर पर

Last Updated 22 Nov 2021 01:33:56 AM IST

राजधानी में रविवार को वायु प्रदूषण बहुत खराब स्तर पर बना रहा। लेकिन कुछ अंकों का आंशिक सुधार दर्ज किया गया।


गुरुग्राम में रविवार की सुबह छायी गहरी धुंध। फोटो : प्रेट्र

पीएम 2.5 के स्तर में पराली के धुएं की हिस्सेदारी आठ प्रतिशत रह गई। सफर इंडिया के अनुसार अगले दो दिनों में एयर इंडेक्स खराब या मध्यम श्रेणी में पहुंच सकता है। रविवार को हवा की रफ्तार बढ़ी तो प्रदूषण थोड़ा कम हुआ।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 349 रहा। शनिवार के 374 के मुकाबले यह 25 अंक कम था। फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 377, गाजियाबाद का 319, ग्रेटर नोएडा का 298, गुरु ग्राम का 364 और नोएडा का 322 रिकार्ड किया गया। शनिवार के मुकाबले एनसीआर के शहरों के एयर इंडेक्स में भी कुछ अंकों की गिरावट देखने को मिली। ग्रेटर नोएडा का एयर इंडेक्स तो 300 से नीचे खराब श्रेणी में दर्ज हुआ।

भारत सरकार के संस्थान सफर इंडिया के अनुसार पराली जलाने की घटनाओं में तेजी से कमी हो रही है। इससे दिल्ली के पीएम 2.5 में पराली जलाने से संबंधित प्रदूषकों की हिस्सेदारी सोमवार को नगण्य रह सकती है। अगले दो दिनों में हवा की गुणवत्ता में भी बहुत खराब श्रेणी के निचले सिरे तक सुधार होने की संभावना है।

पराली जलाने के मामले में आई कमी

पंजाब और हरियाणा में बीते 24 घंटों के दौरान पराली जलाने के मामले सिर्फ  181 दर्ज किए गए। हालांकि हवा की रफ्तार बेहतर होने से पराली का धुआं अपेक्षाकृत कम ही रहा। पीएम 2.5 के स्तर में इस धुएं की हिस्सेदारी रविवार को आठ प्रतिशत दर्ज हुई। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि दिन में हवा की गति 20 किमी प्रति घंटे तक रही। इससे सुबह के समय दृश्यता में 800 मीटर तक सुधार हुआ। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय व सफदरजंग हवाई अड्डे पर दृश्यता 2,200 मीटर से 3,000 मीटर तक दर्ज की गई। सोमवार को 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment