जिन्नावाद के रास्ते पर चल रही है कांग्रेस - भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल

Last Updated 18 Nov 2021 08:29:41 PM IST

भाजपा ने देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हिंदुओं का लगातर अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस जिन्नावाद के रास्ते पर चल रही है और अब कांग्रेस का विनाश का समय निकट है।


भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल

हिंदू और हिंदुत्व को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ द्वारा दिए गए बयान पर आईएएनएस से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा कि कांग्रेस जिन्नावाद के रास्ते पर चल रही है और इसलिए उसे हिंदू और हिंदुत्व में फर्क नजर आ रहा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर द्वारा हिंदुत्व की तुलना ब्रिटिश फुटबॉल टीम के बदमाश खिलाड़ियों से किए जाने पर पलटवार करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा कि कांग्रेस के भीतर हिंदुओं के प्रति जो जहर भरा हुआ है वो बार-बार प्रकट हो रहा है। कांग्रेस कभी हिंदुओं को आतंकवादी साबित करने का प्रयास करती है तो कभी मंदिर में जाने वाले लोगों के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करती है और अब ये लगातार हिंदू और हिंदुत्व को अलग-अलग बताने में लगे हुए हैं।

आईएएनएस से बातचीत करते हुए प्रेम शुक्ल ने बताया कि 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने हिंदुत्व को परिभाषित करते हुए कहा था कि हिंदुत्व भारतीय संस्कारों से युक्त जीवन शैली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ही सर्वोच्च न्यायालय ने जिस हिंदुत्व को लेकर अपना फैसला सुना दिया हो, उस पर लगातार विवाद खड़ा करना हिंदुओं के प्रति कांग्रेस की सोच को दिखाता है।

शशि थरूर पर कटाक्ष करते हुए प्रेम शुक्ल ने कहा कि अपनी सरकार के कार्यकाल में हिंदुओं को आतंकवादी कहने वाले अब हिंदुओं की तुलना ब्रिटिश फुटबॉल टीम से कर रहे हैं, मतलब कुछ हद तक उनके विचार तो बदल ही रहे हैं।

हिंदू और हिंदुत्व को लेकर कांग्रेस नेताओं की तरफ से लगातार आ रहे बयानों पर टिप्पणी करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि।

हाल ही में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन बोको हरम और आईएसआईएस से की थी। इसके बाद राशिद अल्वी, राहुल गांधी , शशि थरूर से लेकर गौरव वल्लभ तक कांग्रेस के नेता लगातार हिंदू और हिंदुत्व को लेकर बयान दे रहे हैं और भाजपा नेता लगातार कांग्रेस नेताओं के इन बयानों को लेकर उन पर निशाना साध रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment