सेना भर्ती में अनियमितता को लेकर दो हवलदार गिरफ्तार

Last Updated 18 Nov 2021 02:02:57 AM IST

सीबीआई ने सेना के दो हवलदारों को बल में मल्टीटास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की भर्ती में कथित रितखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।


सेना भर्ती में अनियमितता को लेकर दो हवलदार गिरफ्तार

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सीबीआई ने सेना के साथ एक संयुक्त अभियान में मंगलवार रात उन हवलदारों को गिरफ्तार किया जिन्होंने चयनित उम्मीदवारों से यह कहकर कथित तौर पर पैसे मांगे थे कि उनके कागजात अधूरे हैं।

आरोप है कि आयुध डिपो में तैनात आरोपी एमटीएस के लिए चयनित उम्मीदवारों को फोन कर धमकी देते थे कि उनके कागजात पूरे नहीं होने के चलते उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी।

अधिकारियों ने बताया, इस तरह वे नियुक्ति पत्र भेजने का वादा कर उनसे पैसे वसूलते थे।

यह कार्रवाई पुणो में सेना की दक्षिणी कमान को एक गुप्त सूचना मिलने के बाद हुई।

अधिकारियों ने कहा, भ्रष्ट आचरण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति को जारी रखते हुए, सेना ने सीबीआई के साथ निचले स्तर के कर्मचारियों द्वारा संभावित कदाचार की संयुक्त जांच शुरू कर दी है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment