दिल्ली में प्रदूषण पर SC सख्त, कहा- संभव हो तो लगाए 2 दिन का लॉकडाउन
उच्चतम न्यायालय ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी को “आपात” स्थिति करार दिया और केंद्र एवं दिल्ली सरकार से कहा कि वे वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए आपात कदम उठाएं।
![]() (फाइल फोटो) |
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि प्रदूषण की स्थिति इतनी खराब है कि लोग अपने घरों के भीतर मास्क पहन रहे हैं। इस पीठ में न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी शामिल थे।
इस पीठ ने कहा, ‘‘हर किसी को किसानों को जिम्मेदार ठहराने की धुन सवार है। क्या आपने देखा कि दिल्ली में पिछले सात दिनों में कैसे पटाखे जलाए गए हैं? यह आपात स्थिति है, जमीनी स्तर पर कई कदम उठाने की जरूरत है।’’
सर्वोच्च अदालत ने केंद्र से सोमवार को जवाब मांगा है।
न्यायालय ने इस तथ्य का भी संज्ञान लिया कि राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल खुल गए हैं और प्रशासन से कहा कि वाहनों को रोकने या लॉकडाउन लगाने जैसे कदम तत्काल उठाए जाएं।
केंद्र सरकार की तरफ से पैरवी कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि पंजाब में पराली जलाई जा रही है।
पीठ ने कहा, ‘‘आपका मतलब यह लगता है कि सिर्फ किसान जिम्मेदार हैं। दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने से जुड़े कदमों का क्या है?’’
मेहता ने स्पष्ट किया कि उनका कहने का मतलब यह नहीं है कि सिर्फ किसान जिम्मेदार हैं।
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में 17 नवंबर से न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा। साथ ही कोहरा मध्यम रहने का अनुमान लगाया गया है।
शनिवार को भी कोहरा रहा, लेकिन आसमान साफ था। मौसम विभाग ने कहा कि दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री रहने का अनुमान है।
सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्र्ता 90 प्रतिशत दर्ज की गई।
शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27.4 डिग्री और 11.1 डिग्री रहा।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, शनिवार की सुबह कुल वायु गुणवत्ता 499 यानि 'गंभीर' श्रेणी में रही।
हवा में पीएम 10 और पीएम 2.5 प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 134 और 72 था।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे आनंद विहार का एक्यूआई 468, आईटीओ का 484, आरके पुरम का 433 और श्री अरबिंदो का 452 था।
| Tweet![]() |