1000 सीएनजी बसों की खरीद के लिए फंड मंजूर

Last Updated 07 Jan 2021 06:48:39 AM IST

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के निदेशक मंडल की हुई बैठक में डीटीसी बोर्ड ने 1000 एसी लो फ्लोर सीएनजी (बीएस- 6 अनुपालित) बसों की खरीद के लिए धनराशि को मंजूरी दी।


1000 सीएनजी बसों की खरीद के लिए फंड मंजूर

बोर्ड ने प्रति बस 7,50,000 किलोमीटर तथा 12 वर्ष तक के व्यापक रखरखाव के लिए भी बीमा धनराशि को मंजूरी दी। ये बीएस -6 मानक अनुपालित, वातानुकूलित बसें रियल-टाइम यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी, पैनिक बटन, जीपीएस और अन्य सुविधाओं से लैस होंगी। इन बसों में शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए भी उचित सुविधा उपलब्ध होंगी।

डीटीसी कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में बोर्ड ने ग्रेच्युटी राशि की सीमा वर्तमान 10 लाख रु पए से बढ़ाकर 20 लाख रु पए करने की मंजूरी दी। इस कदम से सभी डीटीसी कर्मचारियों को फायदा होगा और उनकी सेवानिवृत्ति के लाभ में भी वृद्धि होगी।

कैलाश गहलोत ने कहा कि आज, हमने 1000 लो फ्लोर सीएनजी बसों की खरीद के साथ-साथ इन बसों के कॉम्प्रिहेंसिव एनुअल मेंटेनेंस के लिए धन स्वीकृत किया है। इस क़दम से बसों की कार्यक्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी, साथ ही साथ यात्री सुविधा बढ़ने से यात्रा भी ज्यादा सुगम होगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment