दिल्ली में वायु गुणवत्ता अभी ‘मध्यम’श्रेणी में, शुक्रवार तक हो सकती है‘खराब’

Last Updated 01 Oct 2020 02:36:19 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार सुबह ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई जबकि एक सरकारी पूर्वानुमान एजेंसी ने इसके शुक्रवार तक ‘खराब’ श्रेणी में पहुंचने का अनुमान लगाया है।




दिल्ली ने सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 150 दर्ज किया गया।

वायु गुणवत्ता शून्य से 50 के बीच ‘अच्छी’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ मानी जाती है।

‘सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च’ (सफर) ने कहा कि हवा के प्रवाह की अनुकूल स्थिति को देखते हुए बृहस्पतिवार तक दिल्ली में एक्यूआई के ‘मध्यम’ श्रेणी में रहने की संभावना है।

उसने कहा कि मानसून की देर से वापसी और संबंधित स्थिर हवाएं अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में दिल्ली की वायु गुणवत्ता को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है। दो अक्टूबर से वायु गुणवत्ता के ‘खराब’ श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों से बुधवार तक मानसून लौट गया था।

सफर ने कहा कि उसने पंजाब, हरियाणा और पड़ोसी सीमा क्षेत्रों में पराली जालने की गतिविधियों में वृद्धि देखी, हालांकि दिल्ली में अगले दो दिनों में इसका अधिक प्रभाव नहीं पड़ने की उम्मीद है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment