दिल्ली: 80 प्रतिशत आईसीयू बेड कोविड रोगियों के लिए आरक्षित

Last Updated 13 Sep 2020 08:53:56 PM IST

दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध आईसीयू बेड में से 80 प्रतिशत बेड कोविड-19 मरीजों के लिए सुरक्षित करने का आदेश जारी किया है।


80 प्रतिशत बेड कोविड-19 मरीजों के लिए सुरक्षित

जिन निजी अस्पतालों में आईसीयू बेड अभी अन्य मरीजों से भरे हैं, उनके खाली होने के बाद उसे कोविड-19 आईसीयू बेड में शामिल कर लिया जाएगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में कोविड के 14,372 बेड में से अभी 7,938 बेड भरे हैं और अभी भी 50 प्रतिशत से ज्यादा बेड खाली हैं।

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 60 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई और 4,321 नए केस आए, जबकि 28 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में पिछले 10 दिनों में मृत्यु दर 0.68 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा, दिल्ली के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में बेड हैं। हालांकि आईसीयू बेड में थोड़ी सी कमी आनी शुरू हो गई है। इसलिए दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि दिल्ली के जो 33 बड़े अस्पताल है, उन अस्पतालों में 80 प्रतिशत आईसीयू बेड कोविड मरीजों के लिए रखना होगा और बाकी 20 प्रतिशत बेड यह अस्पताल अन्य मरीजों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके साथ ही कोविड अस्पतालों को 30 प्रतिशत तक कोविड-19 के बेड बढ़ाने का आदेश दिया है। यदि किसी अस्पताल के पास 100 बेड हैं, तो वो अपने अस्पताल में बेड बढ़ा कर 130 तक कर सकता है। जिसके पास 200 बेड है, वो 260 कर सकता है और जिनके पास 500 बेड है, वो उसे बढ़ा कर 650 तक कर सकते हैं। इसके साथ ही जो नए अस्पताल हैं, उन सभी अस्पतालों को कोविड मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा, आईसीयू बेड की ही थोड़ी सी दिक्कत आ रही है। हालांकि अभी अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड है, लेकिन लोगों की पसंद वाले अस्पतालों में आईसीयू बेड की कमी हो रही है। जिन अस्पतालों की अधिक मांग है, उन अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। सरकार का यह आदेश सभी प्राइवेट अस्पतालों के लिए जारी किए गए हैं।

सत्येंद्र जैन ने कहा,अभी भी दिल्ली के अस्पतालों में बेड की संख्या कम नहीं है। दिल्ली में 50 प्रतिशत से ज्यादा अभी भी बेड खाली हैं। कुछ प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू बेड की दिक्कत आ रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि अब लॉकडाउन का समय निकल चुका है। लॉकडाउन के बाद हमें काफी अनुभव मिल चुका है। कोरोना के संक्रमण को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका मास्क पहनना है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment