अधिकतर लोगों पर अब नहीं हो रहा कोरोना का असर
Last Updated 21 Aug 2020 12:42:54 AM IST
एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया के अनुसार घर के अंदर रहने वाले बच्चों और महिलाओं में एंटीबॉडी का ज्यादा मिलना कहीं न कहीं यह साबित करता है कि दिल्ली में कोरोना काफी हद तक कम्युनिटी स्प्रेड के स्तर पर पहुंच चुका है और ज्यादातर लोगों में कोविड का असर नहीं हो रहा है और बिना किसी लक्षण के ही वो ठीक भी हो जा रहे हैं।
![]() अधिकतर लोगों पर अब नहीं हो रहा कोरोना का असर |
अभी एम्स में वैक्सीन के ट्रायल को लेकर काफी संख्या में वॉलंटियर्स पहुंचे थे।
इसमें से लगभग 20 प्रतिशत से ज्यादा वॉलंटियर्स में पहले से ही एंटीबॉडी बना हुआ था।
| Tweet![]() |